डॉक्टर जसविंदर सिंह जी सैनी

Home|OUR HEROS|डॉक्टर जसविंदर सिंह जी सैनी

 

डॉक्टर जसविंदर सिंह जी सैनी समाज का एक जाना माना चेहरा है। ये सैनी यूथ फेडरेशन टीम के कोर कमेटी मेम्बर के रूप में अपना काम बखूबी निभा रहे है।

जसविंदर सिंह जी का जन्म 20/02/1971 को पंजाब के एक गांव खुनखुन कलां, तहसील दसुया जिला होशियारपुर मे हुआ था ।

उनके पिता सरदार बख्शीश सिंह जी, जो पेशे से एक अध्यापक रहे हैं, उन्होंने अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलाकर उनके सपनों को पूरा करने के काबिल बनाया।

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत गांव के सरकारी स्कूल से हुई। इसके पश्चात वे अपनी आगे की पढ़ाई पुरी करने के लिए शहर चले गए।
शहर आकर उन्होंने बी. ए. और एम. ए. की पढ़ाई पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से की।
इसके अलावा उन्होंने p.hd की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ से प्राप्त की।

पढ़ाई में जसविंदर सिंह जी बहुत अच्छे विद्यार्थी होने के कारण उनका प्रोफेशनल अनुभव भी बहुत अच्छा रहा।

जसविंदर जी श्री गुरु गोविंद सिंह (खालसा) कालेज, चंडीगढ में पंजाबी भाषा के असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप में कार्यरत है।

इसके अलावा 2015 में वन विकास निगम , वन परिसर, एस ए एस नगर मोहाली मे मेम्बर के रूप में इन्हें चुना गया जो पंजाब सरकार का ही एक पहल है।

2017 से 2019 तक इन्हें पंजाब विश्वविद्यालय में लैंग्वेज ˈफ़ैक्‌ल्‌टि के मेंबर के लिए चुना गया.

इन सबके अलावा जसविंदर सिंह राजनीतिक क्षेत्र में भी काफ़ी समय से सक्रिय है । इनका पंजाब सरकार शिरोमणी अकाली दल मे एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

One thought on “डॉक्टर जसविंदर सिंह जी सैनी”

  1. ਨਿਮਰ ਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਇਨਸਾਨ 🙏🏼
    ਕਾਮਯਾਬ ਭਵਿੱਖ ਲਈ ਸ਼ੁਭਜਮਨਾਵਾਂ ਜੀ 🌹

Post Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button