बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक स्वर्गीय श्रीमान अजविंदर सिंह सैनी जी।
हाई-प्रोफाइल और बहुआयामी प्रतिभा के मालिक अजविंदर सिंह का नाम न केवल होशियारपुर जिले में, बल्कि पूरे पंजाब में बहुत सम्मान से लिया जाता है। एक पवित्र इंसान, प्यार से भरे, गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति सहानुभूति रखने वाले, मधुर स्वभाव वाले, ईमानदार, जनसेवा की भावना से भरे और मानवता की महान मिसाल श्री अजविंदर सिंह का निधन असहनीय है।
अत्यंत विनम्र एवं मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी श्री अजविंदर सिंह अपनी अनेक व्यस्तताओं के बावजूद अनेक सामाजिक सेवा संगठनों का नेतृत्व करते रहे हैं। होशियारपुर ऑटोमोबाइल के एम.डी. की क्षमता में उनका प्रदर्शन अथक परिश्रम के फलस्वरूप इनका कार्य क्षेत्र होशियारपुर से लेकर लुधियाना तथा मण्डी गोबिंदगढ़ (जिला फतेहगढ़ साहिब) तक विस्तृत होता दिखाई दे रहा है। उनका जन्म 8 नवंबर 1954 को उनके पिता प्रीतम सिंह के गृह ग्राम थाना श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में हुआ था।
उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मेहटियाना (होशियारपुर) से की और पंष्टा, एम.ए. (अर्थशास्त्र) डीएवी कॉलेज जालंधर, और आईएएस की तैयारी चंडीगढ़ से की। 1980 में होशियारपुर ऑटोमोबाइल शुरू किया, 1981 में आईटीआई होशियारपुर के सामने वर्कशॉप शुरू की , 1993 से मारुति उद्योग से जुड़े, 2001 में मारुति डीलरशिप मिली, 2015 में मंडी गोबिंदगढ़ (श्री फतेहगढ़ साहिब) में नेक्सा शोरूम खोला और मारुति डीलरशिप मिली, 2020 में लुधियाना में नक्सा एजेंसी मिली। उन्हें 11 बार मारुति के रॉयल प्लैटिनम डीलर और नेक्सा के अल्फा डीलर बनने का गौरव मिला ।
1991 में AAP द्वारा सिख वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया, जो सिख धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए एक अग्रणी संगठन है। उन्हें वेल्फेयर सोसायटी होशियारपुर, एन.आर.आई सभा जिला होशियारपुर, सैनीबार एजुकेशनल सोसायटी, इंडस्ट्री एसोसिएशन होशियारपुर, मॉडल टाउन वेलफेयर एसोसिएशन होशियारपुर और ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन होशियारपुर के अध्यक्ष, पंजाब ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के महासचिव बनें। यह भी उल्लेखनीय है कि सभी संगठनों का अध्यक्ष सदैव सर्वसम्मति से चुना गये ।
उनके सफल जीवन को वर्षों, महीनों, दिनों में नहीं मापा जा सकता, बल्कि योग्यता और परिणामोन्मुखी जीवन के पैमाने से देखा और समझा जा सकता है। उनके जैसे नैतिक गुणों को अपनाना सामान्य लोगों के बस की बात नहीं है । उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करके, उनकी सोच से जुड़ने का संकल्प लेकर और जो पूर्णता उन्होंनें पायी है उस पर अमल करने का प्रयास करके ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
स्वर्गीय श्रीमान अजविंदर सिंह ने अपने उत्कृष्ट और अविस्मरणीय कार्यों से एक मिसाल कायम की है वे जीवन भर प्रकाश और सुगंध फैलाते रहे हैं उनकी पत्नी गुरमीत कौर, बेटा गुरप्रीत सिंह, बहू रविंदर कौर, पोता निश्चजीत सिंह, बड़ी बेटी गुरलीन सैनी दामाद कुलजीत सिंह (लक्की), छोटी बेटी रुबलीन सैनी दामाद सुखविंदर सिंह, सिख वेलफेयर के सदस्य समाज और होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स का पूरा परिवार और होशियारपुर के सभी निवासी उन्हें हमेशा अपने दिल में रखेंगे।